बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – FB Live के जरिए आवाम से मुखातिब DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अपराधियों को दी चेतवानी तो ख़ाकीवालो को दिया संदेश मुस्तैद रहिए और सलीके से आइए पेश

272

पटना Live डेस्क। सोशल मीडिया की व्यापकता और लगभग जन जन तक पहुच के माध्यम को बेहद सकारात्मक ढंग से इस्तेमाल करने वालो में शुमार बिहार पुलिस के मुखिया एक बार पुनः FB Live के जरिए बिहारवासियों से मुख़ातिब हुए। एफबी लाइव के माध्यम से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने संबोधन को अपील ,निवेदन, चेतवानी और फरमान के जरिये व्यक्त किया। बिहार की अवाम से जहां अपील और निवेदन किया वही सूबे के अपराधियों को बेहद सख्त लहजे में जहा हड़काते हुए चेतवानी दी है। वही दूसरी तरफ अपने महकमे को भी आवाम से सलीक़े से पेश आने और मुस्तैद रहने का एक बार पुनः फरमान जारी किया।

अपील, निवेदन और सलाह

एफवी लाइव के दौरान सूबे के लोगो से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बकरीद और आने वाले पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की हैं। साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय ने यह भी कहा कि किसी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करना है। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना जानकारी बेहिचक पुलिस से साझा करें। हमारी पुलिस बावर्दी और बिना वर्दी हर जगह मौजदू है।

उन्होंने नई पीढ़ी से आहवान किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग नही करें।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सांप्रदायिक सदभाव कायम रहे इसको लेकर सबकों मिलकर काम करने की जरुरत है। गुप्तेश्वर पांडये ने कहा कि हर अधिकारी का जय जय कार हो यही चाहता हूँ। पुलिस ऐसा काम करे कि जनता जय-जयकार करे ।

गुंडा रजिस्टर, सख्त चेतवानी, लाइफ खराब

एफबी लाइव के जरिये सूबे के अपराधियों पुनः एकबार हड़काते हुए बेहद सख़्त लहजे में डीजीपी ने एक बार फिर अपराधियों चेतवानी दी है। साथ ही ऐलानिया तरीकेबसे कहा कि गुंडा रजिस्टर खुल गया है। अपराधी यह जान लें कि एक बार गुंडा रजिस्टर में नाम चढ़ गया तो लाइफ खराब हो जाएगी।

Comments are closed.