बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking -जदयू नेता सह हाजीपुर के बड़े कारोबारी की पटना में इलाज़ के दौरान मौत, कल दोपहर मारी गई थी ताबड़तोड 5 गोलिया

559

पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन के दावों के बीच अपराधियों का तांडव अपने चरम पर है। पूरी तरह बेख़ौफ़ अपराधियों की बंदूकों के शोले लगातार जिंदगियां लील रही और बिहार पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर रही है।इसी क्रम में मंगलवार को हाजीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर मुकेश सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज ख़ातिर पटना स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू नेता सह हाजीपुर के बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश सिंह की अब से कुछ देर पहले इलाज के दौरान मौत हो गई है।

ज़मीन नापी के दौरान हुआ था हमला

खुरेजी की इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना सदर थाना इलाके के दिघी इलाके में उस वक्त अंजाम दिया गया था जब मुकेश सिंह जमीन की नापी करा रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। मुकेश को कुल 5 गोलिया मारी गई थी। एक गोली सर में लगी थी वही 4 गोलिया शरीर के अन्य अंगों में लगी थी।

घटना के बाद घायल मुकेश सिंह को आनन-फानन में पटना रेफर कर दिया गया।मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस ने मौके से पांच खोखे बरामद किए हैं लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

तीन बाइक पर सवार थे अपराधी

ग्रामीणों के मुताबिक सदर थाना के दिघी पूर्वी में जमीन की नापी चल रही थी इसी दौरान तीन से चार बाइक पर सवार हथियारबन्द अपराधियों ने मुकेश सिंह को निशाना बनाते हुए सरेआम गोली मार दी और  हथियार लहराते हुए फायरिंग करते मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक मुकेश सिंह के बॉडीगार्ड ने भी अपराधियों पर फायरिंग की लेकिन अपराधी बच कर निकल कर भागने में सफल रहे थे।

बड़े कारोबारी थे मुकेश सिंह

मुकेश सिंह प्रॉपर्टी डीलर होने के साथ-साथ सोना और चांदी के कारोबार से भी जुड़े थे, साथ ही जदयू से भी इनका जुड़ाव रहा था। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल मुकेश को पटना के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

Comments are closed.