बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive(वीडियो) जल प्रलय के आगोश में बिहार का सीमांचल टूटे पुल,हवा में झूलते रेलवे ट्रैक, सड़क पर बहता पानी, मातमी सन्नाटा और हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट

328

पटना Live डेस्क। भारी बारिश और जल प्रलय के आगोश में बिहार के सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया में राज्य सरकार के तमाम इंतजामो के बावजूद ज़िंदगी करार रही है। सर्वत्र पानी और सिर्फ पानी का कहर ही नज़र आ रहा है। लगातार उड़ते हेलीकॉप्टर और एनडीआरफ एसडीआरफ के दल बचाव कार्य मे लगे है लेकिन इस भीषण त्रासदी ने इलाके की आवाम को खून के आंसू रोने पर विवश कर दिया है। टूटी रेल पटरियां, सड़क पर बहता पानी, तैरती जिंदगियां और मातमी सन्नाटे के बीच हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट ..

देखिये वो हालात कैमरे की नज़र से हेलीकॉप्टर के सहारे

Comments are closed.