पटना Live डेस्क. सूबे में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है…जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बिहारशरीफ में एक जेडीयू नेती की गोली मारकर हत्या कर दी..मृत जेडीयू नेता गोराइपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे..मामला नगरनौसा थाना इलाके के बडीहा रोड की है जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घर लौट रहे जेडीयू नेता पर कई गोलियां चलायीं..इस गोलीबारी में मौके पर ही उनकी मौत हो गई…फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है…जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह जेडीयू नेता सुबोध प्रसाद बाइक से दोस्त के साथ गांव लौट रहे थे, उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने काठी पुल के समीप हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक रोक दी और बिना कुछ कहे उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया….
पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने सिर, कान और छाती में गोलियां मार दी.. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई… उनके दोस्त ने पुल से कूदकर अपनी जान बचायी…मृतक जदयू नेता जिला कार्यकारिणी सदस्य थे.. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने हंगामे को रोकने के मकसद से उनकी हत्या की बात छुपायी…स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह भी पार्टी नेता की हत्या की खबर के बाद अस्पताल पहुंचे और परिजनों का सांत्वना दी..
Comments are closed.