पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों का दुःसाहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में अपराधियों ने धनरुआ में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने इलाहबाद बैंक की कैश वन से 45 लाख रुपये लूट लिए हैं. अपराधियों ने गार्ड को कंधे में गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है.
लूटी गई वैन इलाहबाद बैंक का कैश लेकर धनरुआ के नीमा गांव के एटीएम में पैसे डालने जा रही थी. पूर्व से ही हरबे हथियार से लैश 9 लुटेरों ने कैश वैन के रुकते ही घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुये गार्ड को गोली मारी और फिर अपराधियों ने 45 लाख रुपये लूट लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो. घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी मनु महाराज मौके पर पहुच गए हैं. खुद ही तफ़्तीश शुरू कर चुके हैं. एसएसपी पटना ने बताया कि गार्ड को कंधे पर गोली मारी गई है. घायल को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वही बक़ौल एसएसपी के पुलिस ने लूटेरों का काफी दूर तक पीछा भी किया और अब भी पीछा किया जा रहा है.
Comments are closed.