बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सिवान: स्थानीय अखबार के पत्रकार पर जानलेवा हमला,अपराधियों ने चाकुओं से गोदा,गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

256

विजय/सिवान

पटना Live डेस्क. सिवान जिले में अपराधियों ने स्थानीय अखबार के पत्रकार राजेश अनल को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. सिवान सदर अस्पताल में गंभीर रुप से घायल राजेश को बाद में डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. पत्रकार राजेश पर यह हमला अपराधियों ने मोनिया बाबा मेला से घर जाने के दौरान महाराजगंज थाने के पास किया. राजेश की हालत फिलहाल गंभीर बतायी जा रही है. राजेश स्थानीय अखबार में एक क्राइम रिपोर्टर के तौर पर तैनात हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले राजेश ने छेड़खानी की एक खबर लिखी थी और बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया.

बिहार में पत्रकारों पर हमले की बिहार में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन को भी पिछले साल 13 मई को ऑफिस से घर लौटते समय कुछ अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में उनकी पत्नी आशा रंजन ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर साजिश का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है.

Comments are closed.