बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जल्द होगा मंत्रिपरिषद का विस्तार,जेडीयू कोटे से नए चेहरों को मिल सकती है जगह

165

पटना Live डेस्क. राज्य में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. अब सबों की निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी हैं. कहा जा रहा है कि जल्दी ही नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी जाएगी. जानकारी यह भी है कि सुशील मोदी बीजेपी कोटे से बनने वाले मंत्रियों की लिस्ट लेकर दिल्ली जाएंगे जहां वो केंद्रीय नेतृत्व से इस मसले पर बातचीत करेंगे. यह माना जा रहा है कि कैबिनेट में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर नए चेहरों को मौका मिल सकता है. जेडीयू कोटे से फिलहाल 15 मंत्री बनाए जा सकते हैं जबकि बीजेपी और उनके सहयोगियों को 14 मंत्री पद दिया जा सकता है. कुछ पद खाली रखने पर भी विचार किया जा रहा है. चर्चा यह भी है कि राजद और कांग्रेस के अधिकतर विभाग बीजेपी को सौंपे जा सकते हैं.

उधर ये भी खबर है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के दो सांसदों को शामिल किया जा सकता है.

भाजपा से संभावित दावेदार

नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, अवधेश मंडल, भागीरिथी देवी, अरुण कुमार सिन्हा, रजनीश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, जीतन राम मांझी, संजीव चौरसिया

जेडीयू के प्रबल दावेदार

जदयू कोटे से नीतीश कैबिनेट में पहले मंत्री जैसे विजेंद्र प्रसाद यादव, ललन सिंह, जय कुमार सिंह, श्रवण कुमार समेत ज्यादातर को कैबिनेट को दोबारा जगह मिल सकती है. हालांकि ये चर्चा जोरों पर है कि वर्तमान में कुछ मंत्रियों को ड्रॉप कर नये चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

Comments are closed.