बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Corona Updates-Bihar के 22 जिलों में कोरोना का प्रकोप अब तक सरकारी आकड़ो के अनुसार 290 लोग संक्रमित

242

पटना Live डेस्क। सूबे में कारोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामले में स्वास्थ्य विभाग के ट्वीट के अनुसार 13 नए मामले मिलने से आंकड़ा पहुचा 290 नए जिलों में कोरोना वायरस की जकड़न की सूचना मिल रही है।

सोमवार के अपने पहले update में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि मुंगेर के सदर बाजार इलाके से 13 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।जो 13 नए के आए हैं उसमें से 8 महिलाएं हैं  जिनकी उम्र 15 16 16 17 18 24 35 40 साल है और 5 पुरुष हैं जिनकी उम्र 19 19 30 35 और 40 साल है सभी लोग मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार के हैं।

विदित हो कि रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 26 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है।राज्य के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं।अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जहानाबाद भी शामिल हो गया है।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में 9, रोहतास में 6, पूर्वी चंपारण जिले 4, अरवल और मु़ंगेर में 3-3 तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

Comments are closed.