बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कांग्रेस ने सृजन घोटाले की तुलना मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले से की,कहा-बड़े लोग शामिल हैं इस फर्जीवाड़े में

213

पटना Live डेस्क. पटना जिला महानगर कांग्रेस ने भागलपुर सृजन घोटाले की तुलना मध्पप्रदेश के व्य्पाम घोटाले से की है. पार्टी के आईटी सेल के उपाध्यक्ष नीरज कसेरा ने कहा कि बिहार में हुए इस घोटाले की परत दर परत खुल रही है.नीरज कसेरा ने कहा कि व्यापम घोटाले में भी अंत तक यह नहीं पता चला कि यह कितने रुपए का घोटाला था,कितने लोग आरोपी थे और इस घोटाले के उजागर होने के बाद कितनी मौते हुईं. उन्होंने कहा कि यह घोटाला एक एनजीओ, नेताओं, सरकारी विभागों और अधिकारियों के गठजोड़ की कहानी है. इसके तहत शहरी विकास के लिए भेजे गए पैसे को गैर-सरकारी संगठन के एकाउंट में पहुंचाया गया और वहां से बंदरबांट हुई. एनजीओ सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड भागलपुर जिला प्रशासन के आधा दर्जन सरकारी विकास योजनाओं का पैसा चोरी कर रहा था. यह सब अधिकारियों, बैंक कर्मियों और सृजन के सदस्यों द्वारा किया जा रहा था.

Comments are closed.