बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गया में कोबरा जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

335

बिहार के उग्रवाद प्रभावित गया जिले में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी जंगल स्थित चकनवा पहाड़ की तलहटी से कोबरा बटालियन के जवानों ने आज भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

कोबरा 205 बटालियन जवानों ने विस्फोटक किया बरामद 

कोबरा 205 बटालियन के समादेष्टा दिलीप श्रीवास्तव ने यहां बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा के जवानों ने चकनवा पहाड़ की तलहटी से विस्फोटक बरामद किया है जिसमें 12 किलो की तीन शक्तिशाली आईईडी है। उन्होने बताया कि इसके अलावा मौके से भारी मात्रा में जिलेटिन, लोहे के प्लेट और 25 बोतल तरल पदार्थ बरामद किए गए हैं। इनका आईईडी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इन विस्फोटकों को जंगल में छुपाकर रखा गया था, जिसे समय रहते सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा के जवानों ने बरामद कर लिया। शक्तिशाली आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया है।

Comments are closed.