बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीएम नीतीश बोले- बिहार को चाहिए विशेष राज्य का दर्जा

277

पटना Live डेस्क। बिहार सरकार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करती रहेगी। यह बात कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है। उन्होंने मंत्री बिजेन्द्र यादव के बयान को खारिज करते हुए साफ कहा कि हमलोग विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहेंगे। देना ना देना केन्द्र सरकार का काम है। बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है। इसलिए इसकी मांग की जाती रहेगी।
बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता व सरकार में मंत्री बिजेन्द्र यादव ने ही कहा था अब बिहार स्पेशल स्टेट्स की मांग नहीं करेगा। उन्होंने कहा था कि हमलोग मांग करते-करते थक चुके हैं। लेकिन आजतक नहीं दिया गया। इसके लिए कमिटी का भी गठन किया। रिपोर्ट भी पेश कर दी गयी लेकिन दर्जा नहीं मिला। इसलिए अब हमलोग मांग नहीं करेंगे। इसकी जगह स्पेशल पैकेज की मांग की जाएगी। हर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की जाएगी।
मंत्री बिजेन्द्र यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासी उबाल आ गया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अब थक चुके हैं। जो मैं पहले से कहता रहा हूं। जो व्यक्ति पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला सका। उससे बिहार के स्पेशल स्टेट्स दिलाने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 में 39 सीट महागठबंधन के खाते में आता है तो केन्द्र में जो भी प्रधानमंत्री बनेंगे। वो बिहार आकर स्पेशल स्टेट्स देने की घोषणा करेंगे।

Comments are closed.