बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पृथ्वी दिवस पर सीएम नीतीश ने किया पौधारोपण, बोले- संतुलन के लिए ग्रीनकवर जरूरी

277

पटना Live डेस्क। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पटना के राजकीय अतिथिशाला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधारोपण किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बब्लू समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद जंगल या बाहर इन जगहों पर हरियाली 9 प्रतिशत था। इसको बढ़ाने का हमलोगों ने लक्ष्य रखा। 24 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें में 22 करोड़ पूरा कर लिया गया है। 2019 में जल जीवन हरियाली के 11 प्वाइंट में एक वृक्षारोपण भी है। 17 प्रतिशत ग्रीन कवर का लक्ष्य रखा गया। अभी तक 3 करोड़ 95 लाख वृक्षारोपण किया गया। आगे 5 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हमलोगों का प्रयास है कि कम से कम 17 प्रतिशत ग्रीन कवर किया जा सके।
हरियाली को लेकर सरकार किसानों को प्रेरित कर रही है। बिहार का क्षेत्रफल सीमित है। ऐसे में जहां भी जगह मिलता है वहां पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। 2011 से चालू इस अभियान के परिणामस्वरूप आज बिहार में पहले की तुलना में ज्यादा हरियाली दिख रहा है। लक्ष्य पूरा होते ही पर्यावरण का संतुलन पूरा हो जाएगा। कोरोना के दौर में भी वृक्षारोपण हुआ है।
वहीं जाति आधारित जनगणना की बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 1990 से ये बात हमलोगों के मन में आयी है। हमलोगों ने सर्वसम्मति से 2019 और 2020 में विधानमंडल से पास कराकर केन्द्र सरकार को भेजा है। इसका संबंध पूरा का पूरा समाजिक है। इसका राजनैतिक नहीं निकाला जाना चाहिए। जातिगत जनगणना कराना या नहीं कराना यह केन्द्र के हाथ में हैं। पीएम से मुलाकात को लेकर हमलोगों ने 4 अगस्त को ही पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक उधर से कोई रिप्लाई नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि जाति आधारित एक बार तो जरूर होना चाहिए। ऐसा मेरा मानना है। एक बार ऐसा कर लेने से विकास की योजना बनाने में सहायता मिलेगी। विकास का पूरा फिगर क्लियर हो जाएगा। कर्नाटक की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर जाति आधारित गणना करायी गयी है। अगर केन्द्र सरकार इनकार करती है तो राज्य सरकार इसपर विचार करेगी।

Comments are closed.