बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वायरल बुखार और स्वाइन फ्लू पर सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठा

254

पटना Live डेस्क। बिहार में कोरोना से सहमे लोगों को अब बच्चों में फैल रहे वायरल बुखार डराने लगा है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में बच्चों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। वायरल बुखार के बीच अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। बढ़ती बीमारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है।


पटना में एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद हैं। वे बीमारियों से जुड़ी एक-एक चीज पर मंथन कर रहे हैं। दरअसल, उत्तर बिहार समेत कई जिलों में बच्चों में वायरल बुखार से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। लेकिन स्वाइन फ्लू ने चौंका दिया है। अब तक तीन लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
स्वाइन फ्लू खासकर पटना से सटे फुलवारी शरीफ के इलाके के मरीजों में देखा गया है। जांच रिपोर्ट में H1N1 की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं, फुलवारी शरीफ के एक संक्रमित व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत होने की भी चर्चा है। लेकिन, इसकी पुष्टि करने से अधिकारी अभी भी बच रहे हैं। बता दें कि बिहार में AES बीमारी ने भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर में फैली AES बीमारी गोपालगंज तक पहुंच गई है। इस बीमारी से गोपालगंज में तीन बच्चों की मौत हो गई है। कई बच्चों की जांच के सैंपल पटना भेजे गए हैं। मुजफ्फरपुर में तो इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया है।

Comments are closed.