बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तस्वीरें – 350 वें गुरु पर्व के शुकराना समारोह में एसएसपी मनु महाराज समेत पटना पुलिस के अधिकारियों का यह रूप नही देखा तो क्या देखा

184

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में  350 वें प्रकाश पर्व का समापन समारोह ‘शुकराना समारोह’ खातिर शु पटना जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए सराहनीय  व्यवस्थाएं की वही पटना पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा के प्रबंध किए। इस दौरान देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालु पटना पहुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शुक्रवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे। उन्होंने पटना साहिब पहुंचकर श्रीहरमंदिर जी में मत्था भी टेका और शुक्रवार शाम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘शुकराना समारोह’ का उद्घाटन किया था। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को लेकर पटना शहर और आस-पास के क्षेत्र के प्रमुख गुरुद्वारों तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु का बाग, कंगन घाट गुरुद्वारा, गाय घाट गुरुद्वारा, हांडी साहिब गुरुद्वारा जैसी जगहों पर उत्सव का माहौल रहा। सभी गुरुद्वारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। बाहर से आए सिख श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया। इस तमाम व्यवस्थाओं का सभी श्रद्धालुओं ने जहां मुक्त कंठ से सरहाना कर रहे है। वही देश विदेश में डीएम पटना संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज की जोड़ी की अद्वीतिय सफलता ने पटना प्रशासन का इकबाल देश विदेश में लहरा दिया है।  
वही,गुरु पर्व की महिमा का असर भी पटना जिला प्रशासन पर दिखाई दिया जब गुरुद्वारे में मत्था टेकने बाद ज्यादातर अधिकारियों ने सरदार की पहचान पगड़ी भी पहनी और अपनी तस्वीरें भी फेसबुक पर साझा की … पटना Live ने कुछ चुनिदा तस्वीरें अपने पाठकों के लिए साझा करने का उपक्रम किया है ताकि आप भी देखे …

 

Comments are closed.