बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – पटना में City SP( East) का सिपाही 1 लाख रुपये घुस लेते चढा निगरानी के हत्थे, मचा तहलका

419

#सुपरविजन में केस ट्रू कराने के लिए मांगी जा रही थी एक लाख रूपये की रकम

#जक्कनपुर थाना कांड संख्या 99 /19 एवं मालसलामी 163 /19 को सत्य कराने के लिए किया था रिश्वत का सौदा

पटना Live डेस्क। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना चुके कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में निगरानी टीम ने मंगलवार को पटना सीटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र भील के दफ्तर में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार को एक लाख रूपये रिश्वत लेते निगरानी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। यह रकम केस ट्रू कराने के लिए पीडि़त से की गयी थी।

दरअसल, दीघा थाना क्षेत्र निवासी मुस्तफा हुसैन ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि सीटी एसपी पूर्वी ,पटना के कार्यालय में पदस्थापित अजय कुमार दो केस ट्रू करने के लिए एक लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं । जांच में आरोप सत्य पाएं जाने के बाद डीएसपी विमलेन्दू कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

मंगलवार को मोना सिनेमा हाल के समीप ,सुधा बुथ के पास से 1 लाख रूपये रिश्वत लेते आरोपी सिपाही अजय कुमार को निगरानी टीम ने धर दबोचा। पूछताछ के बाद गिरफ्तार सिपाही को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी

Comments are closed.