बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चिराग पासवान ने सरकार पर लगाया बड़ा इल्जाम, कह- बिहार में खुलेआम होती है शराब की होम डिलीवरी

275

पटना Live डेस्क। बिहार के में हुए जहारीली शराबकांड में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। इस मामले में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि लोग शराब इसलिए पी रहे है कि बिहार में शराब मिल रहा है। शराब खुलेआम बीक रहा है। बिहार में कैसे शराब बीक रही है, इसका जवाब सीएम नीतीश क्यो नहीं देते हैं।
साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश के अधिकारी शामिल हैं। सीएम नीतीश 2-4 अधिकारियों से ही सरकार चलाने के जाने जाते हैं। जनता जुड़ना या सवाल करना उनके कार्यशैली में कभी नहीं रहा है। कभी भी सीएम नीतीश किसी भी पीड़ित परिवार से नहीं मिलते है। सीएम नीतीश सोचते है कि हवा महल में बैठकर कर ही सभी जानकारी मिल जाए। ऐसा नहीं होता है। दोषी शराब तस्कर है। जहरीली शराब को निमार्ण प्रदेश में कर रहे हैं, वे लोग दोषी है। सभी काम सीएम नीतीश के अधिकारी के नाक के नीचे हो रहा है।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी किया जाता है। इस बारे में सीएम नीतीश भी जानते हैं। अधिकारी को सीएम नीतीस संरक्षण दे रहे हैं। 5 साल में आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत होती है। और सीएम नीतीश अधिकारी का वाहवाही करते हैं। अधिकारी जो कहते हैं, वे सीएम नीतीश करते हैं।

Comments are closed.