बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

केंद्रीय टीम ने भी माना कि राज्य में भीषण क्षति हुई है…बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा कर लोटी केंद्रीय टीम..

146

पटना Live डेस्क. राज्य के 19 जिलों की विनाशकारी बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए आई केंद्रीय टीम ने माना कि प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही हुई है..सात सदस्यों की टीम ने यह भी स्वीकार किया कि गंगा में सिल्टेशन के कारण भी बाढ़ की स्थिति विकराल हुई..टीम की सहमति क बाद अब बिहार को केंद्र से 7636 करोड़ रुपए की सहायता मिलन की उम्मीद बढ़ गई है..केंद्रीय टीम बाढ़ क्षति का आकलन कर दिल्ली वापस लौट गई..आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मौके पर जाकर आकलन करने के बाद केंद्रीय टीम ने भी माना कि बाढ़ से 19 जिलों में भीषण क्षति हुई है…कृषि सहित कुछ दूसरे विभागों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के कुछ बिंदुओं पर केंद्रीय टीम को विशेष जानकारी जाहिए..जिसे सोमवार तक भेज दिया जाएगा..जल संसाधन विभाग से गंगा में गाद की समस्या तक व्योरा भी मांगा गया है..उन्होंने बताया कि सहायता राशि देने पर अब केंद्र को फैसला लेना है..प्रधान सचिव ने नुकसान की राशि बढ़ने से इऩकार करते हुए कहा कि वास्तविक क्षति के आकलन के आधार पर ही केंद्र को मांग पत्र सौंपा गया था..

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल के नेतृत्व में आई सात सदस्यीय टीम ने तीन दलों में बंटकर मौके पर अवलोकन किया…तबाही की तस्वीरें देखी और वीडियो के आधार पर नुकसान का आकलन किया..

Comments are closed.