बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive -(cctv Live)औरंगाबाद में बड़े व्यवसायी के 7साल के मासूम बेटे का अपहरण, देखे Live बच्चे को लेकर जाते अपहरणकर्ता,पुलिस का दावा जल्द होगी बरामदगी

259

पटना Live डेस्क। बिहार एक बार फिर अपराधियों के बाहुपाश की गिरफ्त में बेबस और लाचार होता दिखने लगा है। सरेआम हत्या, लूट ,रंगदारी ख़ातिर फ़ोन और अपहरण की घटनाओं की खबरें लागतार समाचार माध्यमो की सुर्खियां बन रही है। इसी कड़ी में बिहार के
औरंगाबाद शहर के नगर थाना क्षेत्र के महाराज गंज रोड स्थित लिबर्टी शो रूम के मालिक पिंटू सिंह के 7वर्ष के मासूम बेटे आर्यन उर्फ़ टूटू खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कही कोई पता नही चला। मासूम को ढूढने की तमाम कवायद विफल साबित होने पर परेशान होकर आर्यन के चाचा दीपक सिंह ने नगर थाने में गुमशुदगी का आवेदनदिया है और खोजने की गुहार लगाई। बच्चे की गुमशुदगी के बाद से घर में चीख पुकार मची हुई है।

अपहरण की घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार अपहृत आर्यन शहर के संत मैरी स्कूल के नर्सरी कक्षा का छात्र है।आर्यन बाईपास के पास जगदेव नगर स्थित अपने घर के सामने बच्चों के साथ खेल रहा था। परिजनों ने उसे शाम साढ़े पांच बजे तक खेलते हुए देखा था। परन्तु उसके बाद से उसे किसी ने नहीं देखा। इधर गायब मासूम बच्चे के सकुशल बरामदगी को लेकर मोहल्ले के लोगो ने बाईपास के समीप एनएच 2 को जाम कर दिया है।

                 चुकी मामला बेहद गंभीर है।शहर के चर्चित
महाराज गंज रोड स्थित लिबर्टी शो रूम के मालिक पिंटू सिंह के गायब नन्हे मासूम बालक की गुमशुदगी की ख़बर आग की तरह फैल गई। पुलिस भी सक्रिय हुई। घटना के वक्त आर्यन ने ऑरेंज कलर का शर्ट पहन रखा था जब वो शाम साढ़े पांच बजे ही घर के पास से खेलने के क्रम में लापता हो गया। पुलिस ने मोहल्ले में लगे तमाम दुकानों और घरो के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो एक किराना दुकान के सीसीटीवी फुटेज ने उसके होश उड़ा दिए। मासूम आर्यन को तो बाइक पर बिठाकर 3 युवक ले भागते दीखई दे रहे रहे थे सीसीटीवी में।

सीसीटीवी से खुला राज आर्यन का हुआ अपहरण

पुलिस और परिजनों द्वारा आर्यन की तलाश में मोहल्ले में लागतार लोगो से पूछताछ करने के दौरान एक शख्स
बताया की मैंने ने भी एक बच्चे को 3 युवकों को बाइक  से लेकर बदहवाश बडी तेजी से जाते देखा है। पर,आगे  उसने बताया की बच्चे को ले जाते हुए देखने के बाद भी इसलिए नहीं रोक सका क्योंकि उसे लगा कि घर के सदस्य बच्चे के बीमार होने की वजह से उसे उठाकर तेजी में शायद अस्पताल ले जा रहे हैं। इस बेहद अहम जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके व मोहल्ले में लगे तमाम दुकानों और घरो के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो एक किराना दुकान के सीसीटीवी फुटेज ने उसके होश उड़ा दिए और उसकी बात सही साबित हुई।


पुलिस को अहम सुराग मिल गया और यह भी साफ हुआ कि आर्यन का अपहरण किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपहरण करने वाले युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गयें हैं। अपहरण की बात भी आग की तरह शहर में फैल गई है। एक तरफ जहाँ बच्चे की सकुशल बरामदगी ख़ातिर पुलिस की कई टीमें लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वही, दूसरी तरफ शहर के युवावर्ग भी निस्वार्थ भाव से बच्चे की यथाशीघ्र सकुशल बरामदगी के लिए सडको पर उतर पड़ा है। टोलियों में विभक्त होकर युवकों का समूह हर संभव जगह पर मासूम को तलाश कर रहा है।
वही औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की कई विशेष टीमें लागतार मासूम आर्यन की सकुशल बरामदगी ख़ातिर भिड़ी हुई है। वही घटना के बाद से शहर के विभिन्न होटलों ,लॉजो समेत तमाम अन्य संभावित स्थानों पर सघन छापेमारी जारी है।


वही घटना के बाद से मासूम आर्यन कि माँ का रो रो कर बुरा हाल है। उनको समझाने की तमाम  कवायद अब तक असफल साबित हुए है। बस उनकी एक ही रट है मेरे लाल को जल्दी मेरे पास लाइए।

पुलिस का दावा – जल्द सकुशल बरामदगी

गुमशुदगी के मामले से अपहरण में तब्दील हो चुके मासूम आर्यन के अपहरणकर्ताओं का सीसीटीवी फुटेज मिलते ही पुलिस बेहद सक्रिय हो गई है।अपहृत आर्यनमें पुलिस का दावा है कि उसे अहम सुराग मिल गए है। शहर के लोगों की मेहनत एवं पुलिस की सक्रियता ने रंग दिखाया और अपहृत हुए व्यवसायी पुत्र आर्यन की शिनाख्त करने में लगभग कामयाबी हासिल कर ली है।

बच्चे के अपहरण के बाद से जिस प्रकार शहरवासी उसकी खोज के लिए प्रयासरत दिखे और पुलिस ने भी लोगों का भरपूर सहयोग किया तथा पल पल की जानकारी अपने अधिकारियों के साथ साझा किया उस जज्बे को देखकर ही ऐसा लगने लगा था कि अपहरण-कर्ता कितना भी शातिर क्यों न हो वह गिरफ्त में आ ही जाएगा। वही पुलिस की दबिश और सक्रियता ने अपने चरम पर है।

 

 

Comments are closed.