पटना Live डेस्क. भागलपुर सृजन घोटाले की जांच की जिम्मेदारी संभालने के बाद सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए सृजन महिला विकास समिति और सहरसा बैंक ऑफ बड़ोदा के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इसके अलावा सीबीआई ने भागलपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व डायरेक्टर, पूर्व कैशियर और सहायक भूमि अधिग्रहण कार्यालय के प्रमुख सहित आठ लोगों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज किया है. सीबीआई ने इस मामले में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
बता दें कि करीब 1300 करोड़ रूपये से ज्यादा के इस घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. 14 साल पहले यानी साल 2003 में इस घोटाले को अंजाम दिया गया था. जानकारी के मुताबिक सीबीआई जल्द ही कई बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी. सीबीआई की रडार पर कई बड़े नेता भी हैं.
उल्लेखनीय है कि मनोरमा देवी ही सृजन महिला विकास समिति की संस्थापक थीं जिनकी इसी साल फरवरी महीने में मौत हो चुकी है.
बिहार सरकार ने इस घोटाले की जांच के लिए केंद्र सरकार से सीबीआइ जांच की अनुशंसा की थी जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया और अब सीबीआइ ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
Comments are closed.