बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई की तेजस्वी यादव से पूछताछ जारी…लंबी चल सकती है पूछताछ

176

पटना Live डेस्क. रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है…तेजस्वी से पूछताछ के लिए सीबीआई अधिकारियों ने प्रश्नों का सेट तैयार किया है और उसी आधार पर तेजस्वी से पूछताछ की जा रही है…सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी से भी लंबी पूछताछ की जा सकती है… उनसे शाम छह बजे तक पूछताछ की जाएगी.. पूछताछ में पांच से छह अ्धिकारी शामिल हैं..

सीबीआइ पूछताछ के लिए जाने से पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा… और लिखा कि इनके फ़रेब और झूठ की रफ़्तार भले ही तेज है.. पर अंत में झूठ की पराजय और हमारे सत्य की विजय होगी… सच की डोर भले लम्बी हो.. पर उसे कोई तोड़ नहीं सकता है…

इससे पहले कल उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी सीबीआइ पूछताछ में जाने से पहले ट्वीट किया था और लिखा था कि सच और गुलाब का फूल सदा कांटों से घिरे रहते हैं…

बता दें कि गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सीबीआई ने 7 घंटे तक पूछताछ की… लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भी थीं जो पूछताछ के दौरान सीबीआई मुख्यालय की लॉबी में बैठी रहीं…

सात घंटे की पूछताछ में लालू से अनुबंध, कंपनी के जमीन समझौते , प्रेम चंद गुप्ता से संबंध, लाभार्थी कंपनी के मालिकों से संबंध के बारे में प्रश्न पूछे गए…

 

Comments are closed.