बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए सीबीआई ने बना रखी थी प्रश्नों की लिस्ट,पूछे गए कई तल्ख सवाल

155

पटना Live डेस्क.  रेल टेंडर घोटाला मामले में करीब ग्यारह बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए…लालू प्रसाद से क्या सवाल पूछे जाएंगे इस बात की तैयारी सीबीआई ने पहले से ही कर रखी थी..सीबीआई ने करीब सौ सवालों की लिस्ट तैयार कर रखी थी..आईआरसीटीसी और बीएनआर होटल के डील से जुड़ा सवाल सबसे पहले पूछा गया..वैसे सभी सवालों के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें ठीक से कुछ याद नहीं..पर यह तय है कि मैने रेल मंत्री रहते कोई भ्रष्टाचार नहीं किया…

कुछ तल्ख सवाल जो लालू प्रसाद से पूछे गए

-बीएनआर होटल और आईआरसीटीसी के बीच जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ उसकी शर्तें क्या थीं?

– आपने इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली थी क्या?

– बीएनआर होटल्स को लीज पर दिए जाने में रेल मंत्री के रुप में आपकी भूमिका क्या थी?

– डिलाइट मार्केटिंग कंपनी किस तरह का काम होता है?

– चाणक्या होटल के मालिक विनय कोचर और विजय कोचर को आप कैसे जानते हैं?

– क्या कोचर बंधुओं से आपकी मुलाकात हुई है?

– सरला गुप्ता को आप कैसे और कब से जानते हैं?

– फरवरी 2005 को कोचर बंधुओं ने करीब 1.47 करोड़ रुपए की जमीन मामले में डील की थी..क्या आपको इस मामले की जानकारी थी?

– डिलाइट कंपनी द्वारा 3 एकड़ की जमीन की जो डील हुई..क्या इसकी जानकारी आपको थी?

– डिलाइट कंपनी द्वारा हुए जमीन डील की बारे में आप क्या जानते हैं?

– साल 2005 में दो फरवरी को कोचर बंधुओं द्वारा जो जमीन डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को दी गई थी..उसकी क्या वजह थी?

 

Comments are closed.