बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो)पटना में दिनदहाड़े फार्मा दुकान से 1.5 लाख की लूट,एक लुटेरे को पब्लिक ने दबोच किया अधमरा

राजधानी में दवाई मंडी गोविंद मित्रा रोड स्थित एक दवा दुकान से डेढ़ लाख रुपये लूट कर भाग रहे 3 में से एक अपराधी की पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी उसके पास से लूट के 19 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

1,164

पटना Live डेस्क। राजधानी में पूरी तरह Unlock हो चुके अपराधियों ने दिनदहाड़े पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार होने लगें लेकिन तभी शोरगुल सुनकर पब्लिक ने रगेद कर एक लुटेरे को धर दबोचा और फिर जमकर धुनाई कर दी। तदुपरांत पुलिस को सूचना दी गई। मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने श्याम फार्मा से लगभग डेढ़ लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फरार हुए दोनों अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। सुराग ख़ातिर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वही अपराधी को पीरबहोर थाने की टीम ने भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवा दिया है। 

भीड़ के हत्थे चढ़ा एक लूटेरा

दरअसल, पुलिस के सुरक्षा के दावे को धता बताते हुए सोमवार को सुबह सबेरे खुसरूपुर के बैकठपुर के रहने वाले तीन अपराधी श्याम फार्मा में लूट की नीयत से जा घुसे।एक अपराधी ने श्याम फार्मा के मालिक को हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखा बैग ले लिया। उस बैग में डेढ़ लाख रुपए थे। वही साथ रहे अन्य अपराधी ने लैपटॉप भी ले लिया और भागने लगा। यह देखकर आसपास के दुकानदार मामला समझ गये और तुरंत उस लुटेरे को रगेद कर धर दबोचा।

लुटेरे को दबोचने के बाद लोगो व दुकानदारो का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई करने लगे। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से लुटेरों को किसी तरह बचाया और उसे पीएमसीएच PMCH में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

लूट के 19 हजार रुपये हुए बरामद

वही, मिली जानकारी के अनुसार अधमरे लुटेरे की जामातलाशी में पुलिस को लूट के 19 हजार रुपये मील है। वही उसके फरार दो साथियों के बाबत पुलिस जानकारी ले रही है।गिरफ्तार लूटेरा प्रणय खुद के मीडिया से जुड़े होने के दावा कर रहा है। वह खुसरुपुर के बैकटपुर का रहने वाला है। प्रणय से पूछताछ के आधार पर फरार दोनों अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वही इस लूूूट की घटना के बाबत मार्केट में तरह तरह की चर्चा आकार ले रही है।

Comments are closed.