बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर में फिर बढ़ने लगे चमकी बुखार के मामले, पीकू वार्ड में 8 बच्चे भर्ती

435

पटना Live डेस्क। मुज़फ्फरपुर में बारिश और उमस के बीच चमकी बुखार के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बार अगस्त महीने में भी मामले सामने आने लगे हैं। चमकी बुखार से ग्रसित कई बच्चों को पिछले कुछ दिनों में एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में चमकी बुखार के लक्षण वाले कुल 8 बच्चे भर्ती हैं जिनमें से 4 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है और 4 बच्चे सस्पेक्टेड है जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है । AES पुष्टि वाले बच्चों में 3 बच्चे मुजफ्फरपुर के हैं और एक बच्चा शिवहर का है। सभी का इलाज चल रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। गौरतलब है कि चमकी बुखार के इस वर्ष कुल 63 मामले सामने आए हैं जिनमें से एसकेएमसीएच में 60 बच्चे भर्ती हुए हैं। वहीं 13 बच्चों की जान भी जा चुकी है। 

 

Comments are closed.