बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मॉल मिट्टी घोटाला मामले में बढ़ सकती है लालू परिवार की मुश्किलें,CAG की टीम जांच करने पहुंची पटना जू

219

पटना Live डेस्क. मॉल की मिट्टी को पटना जू में खपाने के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. राज्य के इस चर्चित मिट्टी घोटाले की जांच करने सीएजी की टीम आज पटना पहुंची. पटना आयी टीम ने संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. जांच के लिये CAG की 4 सदस्यीय टीम पटना आयी है जिसने उद्यान में घोटालों से सम्बंधित फाइलों की जांच शुरू की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित संचिकाओं को खंगाला जा रहा है.

मालूम हो कि पटना में लालू यादव के परिवार की हिस्सेदारी वाला एक मॉल बन रहा है. मॉल से निकली मिट्टी को पटना के जू में इस्तेमाल किये जाने का आरोप तब तेज प्रताप यादव समेत लालू परिवार पर लगा था. तब विपक्ष ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किये थे और सुशील कुमार मोदी ने मामले की जांच की मांग की थी.

इसके बाद नई सरकार के आते ही सम्बंधित कमेटी ने मिटटी घोटाले की जांच शुरू कर दी. CAG की टीम जांच की पूरी तरह से गोपनीय रख रही है और कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वो अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को सौपेंगी.

Comments are closed.