बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 4 अक्टूबर को होगा उपचुनाव

592

पटना Live डेस्क। बिहार में विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

विधानपरिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वही नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। नामांकन की स्कूटनी 23 तारीख को और नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। 4 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग और उसी दिन शाम 5:00 बजे मतों की गिनती होगी।
बता दें कि जेडीयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर का 9 मई 2021 को निधन हो गया था। कोरोना की वजह से इस सीट पर अब तक चुनाव नहीं हुआ था। आज भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर 4 अक्टूबर को मतदान की घोषणा कर दी है। यह सीट 21 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए है। यानी करीब 10 महीनों के लिए चुनाव होंगे।

Comments are closed.