बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – मुजफ़्फ़रपुर में अपराधियों ने कार सवार व्यवसायी को घर लौटने के दौरान सिर में मारी गोली, बेहद गंभीर हालत में इलाजरत

251

पटना Live डेस्क। बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव अपने चरम पर है। बिहार पुलिस की तमाम कवायदों और कोशिशों के बावजूद अपराधियों की बन्दूकें लगातार आग उगल रही है। वही अगर बात करे उत्तर बिहार की राजधानी के तौर पर पहचान वाले मुजफ्फपुर की तो जिले में अपराध चरम पर है। लगातार अपराधियों द्वारा खुरेजी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम शनिवार को देर शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार रहे अपराधियों ने मीनापुर में इलाके के चर्चित व्यवसायी को उस वक्त सिर मे गोली मार दी जब वो कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी को मुजफ़्फ़रपुर के बैरिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है स्थित बेहद नाजुक है। खुरेजी की इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वारदात की जानकारी मिलने पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बालू-सीमेंट व ईटभट्ठा के व्यवसाय से जुड़े राजा राय को उस वक्त बाइक सवार अपराधियों ने कार रुकवा सिर में गोली मार दी जब वो अपने मुकसुदपुर स्थित घर लौट रहे थे। बाइक सवार अपराधियों बिल्कुल नज़दीक से राजा राय को गाेली सिर में मारी है। गोली सिर के आरपार कर गई है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। तदुपरान्त घटना के बाद बेहद गंभीर हालत में राय को बैरिया स्थित मां जानकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

वारदात की जानकारी मिलने पर पहुची पुलिस अपने तफ़्तीश में जुट गई है। पुलिस घटना का कारण तलाशने में जुट गई। वही शुरुआत में यह कयास लगाया जा रहा था कि शायद राजा राय को लूटपाट के दौरान गोली मारी गई है। लेकिन शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने लूटपाट के दौरान गोली मारने की आशंका को खारिज करते हुए, किसी अपने की साज़िश या जानपहचान वाले या कार में की राजा राय के साथ सवार द्वारा कांड को अंजाम दिए जाने की आशंका पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

वही घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी राजा राय के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुचे। वही घटना की जानकारी फैलते ही राय के सगे संबंधियों समेत इलाके के तमाम जान पहचान वाले बडी संख्या में  बैरिया स्थित नर्सिंग होम पहुच गए है। वही पुलिस भी अस्पताल के बाहर मौजूद है।

Comments are closed.