बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – (वीडियो) पटना में एनएच पर पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, 11 सवार घायल

306

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के दनियावा थाना क्षेत्र के एनएच-30 A ब्रम्हस्थान के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। जिससे बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। सभी घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद ,उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच और नालंदा भेज दिया गया है। सभी यात्री नालंदा जिले के तेल्हारा के रहने वाले बताए जाते हैं। बताया जाता है कि बस में सभी सवार अंत्येष्टि में भाग लेने फतुहा शमशानघाट आ रहे थे, इसी दौरान ब्रम्हस्थान के पास बस चालक में बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते बस रेलिंग तोड़ते हुए महत्माइन नदी के किनारे जा गिरा। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।

Comments are closed.