बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (Live वीडयो)पुर्णिया में बर्निंग बस -चलती बस के फ्यूल टैंक में लगी आग, 2 की मौत 15 झुलसे

389

पटना Live डेस्क। बिहार के पूर्णिया में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। सोमवार की अहले सुबह एक हृदयविदारक हादसे में एक स्लीपर AC बस न्यायरथ जो मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस पूर्णिया बस पड़ाव के पास डिवाइडर से टकराने के बाद धू-धूकर जल उठी। जिससे उसमें सवार एक महिला यात्री की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और 17 लोग झुलस गए। वही दूसरी तरफ गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2 लोगो की मौत का दावा किया गया हैं। जिसमे एक महिला और एक पुरूष बताया जा रहा है। वही हादसे मेंं झलसे सभी को इलाज ख़ातिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल श्वेता सिंह को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया।

आवही, घटना के बाबत बस में सवार यात्रियों ने बताया की हम जिस बस में सवार थे उसका नाम न्याय रथ था। बस का ड्राइवर आगे निकलने के ख़ातिर दूसरी बस को ओवरटेक कर रहा था। तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे जोरदार आवाज के साथ बस में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस को छोड़ फरार हो गये।

मुजफ्फरपुर से चलकर सिलीगुड़ी जा रही न्याय रथ नामक स्लीपर एसी बस पूर्णिया बस स्टैंड के पास सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजकर 10 मिनट पर खंजाची थाना अंतर्गत स्थित बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही बस में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। बकौल चश्मदिदों के डिवाइडर से जोरदार टक्कर होते ही  बस का एसी टैंक फटने से धमाका हुआ। इसके साथ ही तेल टैंक फट गया जिससे कारण आग लग गई और बस धू-धूकर जलने लगी। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

अहले सुबह होने के कारण वहां पर लोगों की आवाजाही कम थी। बस यात्रियों की चीख पुकार और जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। कई ऑटो व रिक्शा चालकों ने अंदर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए ईंट मार बस के शीशे को तोड़कर अंदर में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।

खिड़की के शीशे टूटने के कारण कई यात्रियों ने आग की लपटों के बीच खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचायी।जबकि बेगूसराय जिले के सफापुर निवासी श्यामकिशोर सिंह की पत्नी बबीता देवी की बस के अंदर ही आग की लपटों में घिर गई और झुलस जाने के कारण मौत हो गई। वहीं 17 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बस में सवार सभी झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुरी तरह से झुलसे सभी यात्रियों का इलाज चल रहा है।वहीं, गंभीर रूप से घायल श्वेता सिंह को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया।

13 घायलों का पूर्णिया में इलाज

हादसे में 13 घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है। इन घायलों के नाम श्याम किशोर सिंह, निशु कुमारी, रीना देवी, शुभम कुमार, जयराम पंडित, अनिशा चौधरी, प्रशांत पाण्डेय, मो. जिआउद्दीन, शबाना खातून, शहाबुद्दीन, फैजान, प्रेम कुमार दास और संतोष कुमार हैं।

वही घटना की जानकारी के बाद पुर्णिया एसपी विशाल शर्मा भी वारदात स्थल पर पहुचे और जानकारी प्राप्त कर दुर्घटनाग्रस्त बस का मुआयना किया। साथ ही वारदात के बाबत कानूनी प्रक्रिया पालने करने की बात कही है।

Comments are closed.