बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार टीईटी में असफल अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस के सामने जमकर किया हंगामा,रिजल्ट में घोटाले का लगाया आरोप

175

पटना Live डेस्क. बिहार टीईटी का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया..जारी रिजल्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत काफी कम है…इस बात से नाराज असफल अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के पास जमकर हंगामा किया…छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में घोटाला हुआ है…कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉपी पर उनसे बार-बार साइन लिया गया और करवाया गया… छात्रों ने कहा कि उनका क्वालिफाइंग नंबर आने के बाद भी उनके परिणाम को होल्ड कर दिया गया है… छात्रों ने बोर्ड कार्यालय के पास हंगामा करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को चैलेंज किया और उनसे दोबारा कॉपी की जांच करने की मांग की…

छात्रों का कहना है कि रिजल्ट प्रकाशन में गड़बड़ी की गयी है… वहीं दूसरी ओर आनंद किशोर ने कहा कि जो छात्र सफल हुए हैं, उनकी काउंसेलिंग के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.. अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा करने के साथ बोर्ड पर रिजल्ट में धांधली करने का आरोप लगाया है…इस परीक्षा में करीब 18 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाये हैं…

 

Comments are closed.