बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG News(वीडियो) बीएसएफ के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, औरंगाबाद में नक्सली क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग

340

पटना Live डेस्क। बिहार के औरंगाबाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर को उस वक्त आपात लैंडिंग करनी पड़ी जब उसमे तकनीकी खराबी आ गयी। पॉयलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इसे गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गाँव के एक खेत मे लैंड करा दिया । बताया जाता है कि दानापुर से हेलीकॉप्टर उड़ान भरी थी और हवाई मार्ग के गोह के समीप उसमे खराबी का पता चला। गौरतलब है कि इस हेलिकॉप्टर में सीआरपीएफ के एडीजी कुलदीप सिंह,आईजी चारु सिंह समेत कुल 9 लोग सवार थे और ये सभी देव के भलुवाही स्थित सीआरपीएफ  कैम्प जा रहे थे।
तकनीकी खराबी आने के बाद हेलीकॉप्टर की इस लैंडिंग में उसपर सवार सभी अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित हैं।खेत मे हेलीकॉप्टर के उतरते ही आसपास के इलाके की भीड़ वहां जमा हो गयी और सभी खेत मे लैंड किये गए हेलीकॉप्टर को देखने लगे। इधर अचानक हुए इस खराबी की सूचना हेडक्वार्टर को दे दी गई है और दूसरे हेलीकॉप्टर को वहां बुलाया गया है। इस बीच उपहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हेलीकॉप्टर समेत सभी वरीय अधिकारियों को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। इस संबंध में दाउदनगर के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी यही कारण है कि पायलट के द्वारा उसका इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा।अधिकारियों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है।

Comments are closed.