बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग Exclusive -Bihar Board Class 12 result 2021 घोषित होते ही ऑफिसियल वेबसाइट हुआ धड़ाम

453

पटना Live डेस्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड (Bihar Board) ने 26 मार्च 2021 दोपहर करीब 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की है। पूरे बिहार से करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों को इस रिजल्ट का इंतजार था।

रिजल्ट जारी करने खातिर बोर्ड द्वारा तमाम तैयारियों का दावा किया गया था। साथ ही साथ यह भी कहा गया था कि टेक्नीकल एडवांसमेन्ट के जरिए वेबसाइट पर ट्रैफिक कितना भी समस्या नही आएगी। लेकिन रिजल्ट जारी होने के महज़ 13 मिनट बाद ही ऑफिसियल वेबसाइट पहले तो खुलने में वक्त लगाने लगी फिर 17 मिनट से सर्वर एरर और ओवर ट्रैफिक का मैसेज आने लगा और फिर 19 मिनट में सर्वर धड़ाम हो गया। वही हाल अन्य सर्वर लिंक को का भी हो गया है।

इस साल बिहार बोर्ड में 12वीं के ऑर्ट्स स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत बढ़ा है।बिहार बोर्ड के अनुसार, 2021 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं हैं।

Bihar Board 12th Science Result 2021
[#1]Active Result Server Link

onlinebseb.in

[#2]Active Result Server Link

staginginter.onlinebseb.in

[#3]Active Result Server Link

biharboardonline.com

[#4]Active Result Server Link

biharboard.online

[#5]Active Result Server Link

biharboard.ac.in

Comments are closed.