बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(वीडियो) पटना जिले के बाढ़ में फिर गरजी बंदूके तो सदा के लिए खामोश हो गई दो ज़िन्दगिया, बाल बाल बचे बेटे की जुबानी सुनिए खुरेजी की कहानी

513

पटना Live डेस्क। बिहार में अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है। सुदूर जिलों की बात कौन कर सूबे की राजधानी पटना से सटे अथमलगोला थाना क्षेत्र के महाने नदी के किनारे सरिस्तापुर बुधवाचक 52 बीघा इलाके के खलिहान में सो रहे में किसान प्रकाश यादव और उसके मजदूर उमेश पंडित की निर्मम हत्या कर दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ अपराधियों ने गला रेतकर दोनो को हत्या की है। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दोनो की हत्या कर दी है। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

इस जघन्य हत्याकांड के बारे में बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। वही मृतक प्रकाश यादव के बेटे और घटना स्थल पर मौजूद रहे हरेराम यादव ने पूरे घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको भी हत्या हो हो जाती अगर वो किसी तरह जानबचाकर न भाग निकले होते।

                    घटना के बाबत मृतकके पुत्र हरेराम यादव ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है। इसके पूर्व भी आपसी रंजिश में कई बार बंदूकें गरज चुकी हैं। उसने बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल 5 लोगों को मैं पहचान गया हूं और बाकी लोगों को नहीं जानता हूं। वह तो गनीमत था कि मैं भागकर अपने पास में ही स्थित ससुराल चला गया। इस दौरान अपराधियों ने हम पर भी 2-3 फायरिंग किया परंतु मैं बाल-बाल बच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अथमलगोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। अब देखना है कि पटना पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हो पाती है या नहीं। सुनिए हरेराम की जुबानी तांडव की कहानी —

Comments are closed.