बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारतीय विदेश नीति की बड़ी जीत दाऊद की 43 हजार करोड़ की संपत्ति ब्रिटेन में जब्त

199

पटना Live डेस्क। मुबई अंडरवर्ल्ड सरगना और 1993 के मुंबई धमाकों के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम कासकर के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है।भारतीय जांच एजेंसियों की निशानदेही पर ब्रिटेन ने दाऊद की लगभग 43 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। दुबई में उसकी संपत्तियों की पहचान और जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। दाऊद का काला साम्राज्य सिर्फ पाकिस्तान तक सिमट कर रह गया है। एक ब्रिटिश अखबार में छपी खबर के मुताबिक, ब्रिटेन ने दाऊद के कई होटलों, घरों और वाणिज्यिक संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

दाऊद की इन फ़र्ज़ी नामो से खरीदी गई सम्पतियों  के बाबत भारतीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन की पहचान में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने तिरुअनंतपुरम में सिर्फ इतना कहा कि बहुत कुछ हो रहा है। लेकिन, अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है।

बताया जाता है कि दाऊद ने अपनी काली कमाई का अधिकांश हिस्सा ब्रिटेन और दुबई में लगा रखा है। दुबई में इसकी लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान है।भारतीय एजेंसियों ने दुबई को इन संपत्तियों की सूची सौंप दी है। जहां इसकी जांच हो रही है। वहां भी जल्द ही उसकी सारी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। ब्रिटेन और दुबई में संपत्तियों के जब्त होने के बाद दाऊद का काला साम्राज्य मुख्यतौर पर कराची और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में सिमट कर जाएगा।

जहां वह ढाई दशक से आइएसआइ के संरक्षण में रह रहा है। इससे दाऊद के ड्रग और हथियारों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर नेटवर्क की गतिविधियों को भी रोकने में मदद मिलेगी।

इन संपत्तियों को किया जब्त

ब्रिटेन के वार्विकशायर में दाऊद के होटल हैं, जबकि मिडलैंड में कई रिहायशी संपत्तियां हैं। इसी तरह लंदन की संपत्तियों में सेंट जॉन वुड रोड, होर्नचर्च, एसेक्स, रिचमोंड रोड, टॉम्सवुड रोड, चिगवेल, रो हैम्पटन हाई स्ट्रीट, लांसलोट रोड, थार्टन रोड, स्पाइटल स्ट्रीट, डार्टफर के बड़े-बडे रिहयाशी कॉम्प्लैक्स और कमर्शियल बिल्डिंग्स शामिल हैं।

Comments are closed.