बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ऑपरेशन विश्वास के तहत राजधानी में शराबियो की जाँच,एक गिरफ्तार

165

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन विश्वास के बाद भी शराब का कारोबार जारी है। कारोबारी शराबियो के घर अब डिलेबरी दे रहे है। इसे देखते हुए बरिये पुलिस (प्रशासन) द्वारा शराबियो को पकड़ने के लिए सभी थानाध्यक्ष को ब्रेथ एनेलाइजर (अल्कोहल )जाँच मशीन दी गई है। जिससे अब शराबियो में हड़कंप मंच गया है। ब्रेथ एनेलाइजर (अल्कोहल )जाँच मशीन पटना सिटी अनुमंडल में मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और शराबियो को पकड़ने के लिए चौक चौराहे पर मशीन द्वारा जाँच शुरू कर दी है। इसी क्रम मालसलामी इलाके में पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जाँच शुरू कर दी है।

जहाँ मशीनी जाँच के दौरान पुलिस ने एक शराबी को धर दबोचा इलाके में ब्रेथ एनेलाइजर मशीनी से जाँच किये जाने पर शराबियो में भय पैदा हो गया है। शराबियो पर की जा रही करबाई को समाज के लोग भी सही ठहरा रहे है और इससे शराब का कारोबार भी पूरी तरह ख़त्म होने की बात बता रहे है।

Comments are closed.