पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में ख़ाकी पर निलंबन की तलवार चल रही है। 5 थानाध्यक्षो के निलंबन के बाद अब पटना के बायपास यातायात थानाध्यक्ष रविन्द्र राम को डीआईजी राजेश कुमार में कर्तव्य में लापरवाही और नॉन फॉर्ममेंस के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
Related Posts
Comments are closed.