बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – कटिहार में फ़र्ज़ी एसपी बन पहुचा डीएम के पास खुला राज़ हुआ गिरफ्तार

167

पटना Live डेस्क। बिहार के कटिहार में एक युवक ने दुःसाहस का चरम पार करते हुए फ़र्ज़ी एसपी बनकर डीएम कटिहार से मिलने की कोशिश की। हद तो ये की फर्जी एसपी बना यह शख़्स डीएम से मिलने भी पहुचा गया लेकिन इसी दौरान इसकी हरकतों ने सारी पोलपट्टी खोल और सहायक थाना पुलिस ने इस शातिर को समाहरणालय से गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.