बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – फतुहा में कचरे में रखा बम फटा, बच्चा घायल पीएमसीएच

387

पटना Live डेस्क। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोराकोठी में मंगलवार की शाम कचरे में रखा बम फट गया। जिससे स्थानीय वहीं के निवासी संतोष कुमार का छह वर्षीय पुत्र किशुन बुरी तरह घायल हो गया। लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से  उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।बम को वह गेंद समझकर खेल रहा था तभी यह घटना घटी।

Comments are closed.