बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BPSC ने जारी कर दी CDPO परीक्षा की तारीख

2,986

पटना Live डेस्क। BPSC ने सीडीपीओ की परीक्षा तिथि जारी और खारिज आवेदन की लिस्ट जारी कर दी है। इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी ताजा नोटिस के मुताबिक बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर 2021 को होगा।

परीक्षा तिथि के इसके अलावा आयोग ने उन आवेदकों की सूची भी जारी की है जिनके आवेदन कम आयु और अधिक आयु होने के चलते रद्द कर दिए गए है। आयोग ने उन उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है जिन्होंने एक से अधिक बार आवेदन किया था और इनके आवेदनों को मर्ज कर दिया गया है।आयोग ने कहा है कि आवेदन खारिज करने को लेकर अगर किसी आवेदक को कोई आपत्ति है तो वह साक्ष्यों के साथ अपनी आपत्ति bpscpat-bih@nic.in पर 22 सितंबर तक मेल कर सकता है।इन पदों के लिए वेतनमान-53100 से 167800 है।

इन पदों के लिए चयन पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा।

Comments are closed.