बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अमरनाथ आतंकी हमले से पूरा बॉलीवुड नाराज़, शाहरुख, अक्षय और अजय सहित कई स्टार्स ने की हमले की निंदा

193

पटना Live डेस्क। सोमवार 10 जुलाई को देर शाम अमरनाथ में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध रह गया। अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरी एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 15 से अधिक लोग घायल हुए है। इस हमले से देश के हर नागरिक को परेशान और गुस्से में आग बबूला है। बता दें कि अब तक की जानकारी के अनुसार हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ है।

इस हमले की देश में हर जगह निंदा हो रही है। देश के बाकी नागरिकों की तरह हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले की निंदा करते दिखें। शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर शबाना आज़मी, अनुपम खेर,आलिआ भट्ट और वरुण धवन तक ने हमले की निंदा की है । ट्विटर पर बाकी यूजर्स की तरह उन्होंने भी अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है।

बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन :

1. कश्मीर के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात कहने वाले अनुपम खेर ने कहा कि ये बेहद घटिया और कायर हरकत है। उन्होंने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट कर के हमलावर की निंदा की।

2. शाहरुख खान ने लिखा :

3. अजय देवगन ने लिखा :

4. अक्षय कुमार ने लिखा :

5. सचिन तेंदुलकर ने लिखा :

6. शबाना आजमी ने लिखा :

7. महेश भट्ट ने लिखा :

8. आलिया भट्ट ने लिखा :

9. वरुण धवन ने लिखा  :

Comments are closed.