बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में मिला शातिर चोर का शव,परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का एफआईआर दर्ज, पुलिस जाँच में जुटी

276

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब झाड़ी में फेके गए एक लावारिस शव पर राहगीरों की नज़र पड़ी। यह शव राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे में स्थित झाड़ियों में पड़ी थी। लावारिस शव मिलने की सूचना राजीव नगर थाने को दी गई। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस बताये गए स्थान पर पहुची और पंचनामा तैयार कर उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दिया। पुलिसिया कवायद ने जल्द ही रंग दिखाया और महज़ कुछ घण्टों में शव की पहचान हो गई। मकतूल की पहचान आशियाना मोड़ के समीप स्थित भोला पासवान शास्त्री मुहल्ले के रहने वाले सन्नी मांझी के तौर पर हुई।साथ ही पुलिस को एक बेहद अहम जानकारी भी मिली। मर चुका सन्नी था तो महज 19 साल का पर चोरी करने में माहिर था। पूर्व में पटना पुलिस द्वारा चोरी के दो मामलों में सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
शव की शिनाख्त होने के बाद राजीव नगर थाना पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रवाना कर दिया और फिर मामले में परिजनों द्वारा सन्नी की हत्या की आशंका जताए जाने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और तफ्तीश की ख़ातिर घटना क्रम की कड़िया जोड़ने की कवायद शुरू कर दी।

वही मामले के बाबत डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डा. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सन्नी मांझी के शव के पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। अब इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कि मकतूल की मौत कैसे हुई है? साथ ही उनका कहना रहा कि पुलिस द्वारा सन्नी के इतिहास को देखते हुए जांच में उन तमाम बिंदुओं को शामिल किया गया है।
ताकि मामले का उद्भेदन किया जा सके।

 

Comments are closed.