बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

साल 2019 लोकसभा की तैयारियों में जुटी प्रदेश बीजेपी,एक साल के लिए तय हुआ कार्यक्रम,सभी विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष

220

पटना Live डेस्क. बिहार बीजेपी साल 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई है…मकसद है साल 2014 की ही तरह उतनी ही सीटों पर जीत निश्चित करना अथवा बदले सत्ता समीकरण और जेडीयू के साथ आने के बाद उससे भी ज्यादा सीटों पर कब्जा करना…अमित शाह की प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक ने यह साफ कर दिया था कि बीजेपी 2019 के चुनाव के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती..बीजेपी की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा चुनावों से दो साल पहले ही आगामी लोकसभा चुनाव में जीत कैसे हासिल हो इसको लेकर कार्यक्रम बनाए गए हैं..कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय सूबे के सभी 243 विधानसभाओं का दौरा करेंगे और संगठन को मजबूत करन की कोशिश करेंगे…पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो कार्यक्रम बनाया है उसके मुताबिक पार्टी अध्यक्ष नित्यानंद राय जिलों के सभी पदाधिकारियों और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संपर्क साधेंगे और संगठन की कमजोर कड़ी को दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे…प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार में पार्टी के मंत्रियों का भी अलग से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है….प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के दौरे की शुरुआत दीन दयाल उपाध्याय की जयंति यानि 25 सितंबर 2017 से होगी..नित्यानंद राय 25 सितंबर 2018 तक राज्य के सभी 243 जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे…दौरे में नित्यानंद राय जिले के सभी पदाधिकारी और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर वहां की स्थिति का आकलन करेंगे… इस बार बिहार के प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाएगी…
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि वो खुद 243 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां पार्टी को मजूबत करने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा करेंगे…प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक इस बार पटना सिटी में 6 और 7 अक्टूबर को प्रस्तावित है… इस बैठक में बिहार बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्रियों का भी विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रम तय किया जाएगा… फिलहाल 16 और 17 अक्टूबर के लिए बीजेपी कोटे से बिहार सरकार के मंत्रियों के कार्यक्रम तय किये गये हैं…
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिनों का प्रवास बिहार में होगा… पहले कार्यक्रम अक्टूबर महीने कराने की योजना थी लेकिन पर्व त्योहार की वजह से नवंबर के पहले सप्ताह का कार्यक्रम बनाया गया है…

बीजेपी मिशन 2019 की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है… इस बार बिहार एनडीए में बीजेपी समेत पांच घटक दल हैं लेकिन पार्टी चाहती है कि बीजेपी के साथ सभी सहयोगी दलों का प्रदर्शन अच्छा हो ताकि केंद्र में मजूबत सरकार बनाई जा सके…

 

Comments are closed.