बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सासंद शत्रुघ्न सिन्हा का पीयू समारोह में शामिल नहीं होने पर छलका दर्द,लिखा पार्टी को आइना दिखाने का काम करता रहूंगा…

226

पटना Live डेस्क. पटना युनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में देर से मिले आमंत्रण से नाराज पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए…चुंकि इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया इसलिए पार्टी के इसी क्षेत्र से सांसद का कार्यक्रम में नहीं आना नई राजनीतिक गपशप को हवा दे गया…अब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है…पार्टी के विक्षुब्ध नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,पार्टी को आइना दिखाने का काम करता रहूंगा..

पटना के भाजपा सांसद, बॉलीवुड एक्‍टर तथा पटना विवि पूर्ववर्ती छात्र शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने दो दिन पहले कहा था कि उन्‍हें पटना विवि शताब्‍दी समारोह में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है.. उनके अनुसार शिक्षा के ऐसे पावन कार्यक्रम में राजनीति ठीक नहीं है.. इसके बाद पटना विवि के कुलपति ने कहा था कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा सहित तमाम विशिष्‍ट जनों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं.. उन्‍होंने बाद में आमंत्रण भेजे जाने की पुष्टि की..

शनिवार को पटना विश्‍वविद्यालय के सौ साल पूरे होने पर शताब्‍दी समारोह धूमधाम से मनाया गया.. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे.. इसमें शामिल होने के लिए पटना विवि के छात्र रहे प्रमुख लोगों तथा स्‍थानीय मंत्रियों, सांसदों व विधायकों सहित विवि से जुड़े रहे तमाम चर्चित लोगों को बुलाया गया था.. लेकिन, विवि के छात्र रहे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा नजर नहीं आए..

 

 

Comments are closed.