बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बीजेपी नेता सीपी ठाकुर का नीतीश कुमार सरकार के फैसलों पर सवाल,बोला-‘कानून का हो सकता है गलत इस्तेमाल’

156

पटना Live डेस्क. सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने राज्य में बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाने का आह्वान किया था…वहीं अब उनके फैसलों पर राजनीति भी शुरु हो गई है…राजद नेता तेज प्रताप यादव ने उनके फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि शराबबंदी की ही तरह नीतीश कुमार की दहेजबंदी भी फेल हो जाएगी..वहीं आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने भी हालांकि बाल विवाह और दहेजप्रथा पर रोक लागाने के अभियान को ठीक बताया है.. लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें जो कानून बनाए जा रहे हैं..वो ठीक नहीं हैं…सीपी ठाकुर के मुताबिक इस क़ानून से कई निर्दोष लोग फंस सकते हैं… उन्होंने कहा कि इस कानून में जो प्रावधान बनाये जा रहे हैं.. उनका कोई भी आसानी से दुरुपयोग कर सकता है… पहले भी ऐसे कई मामले आये हैं.. जिनमें झूठे आरोप लगा कर लोगों को दहेज एक्ट में फंसाया गया है…

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने नीतीश सरकार के बालू को लेकर किए गए फ़ैसले पर भी उठाया सवाल… उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बालू नीति की वजह से भी लोग खासे परेशान हो रहे हैं… इस नीति से गरीब सबसे ज्यादा दिक्कत में हैं… सीपी ने कहा कि राज्य सरकार की नई बालू नीति की वजह से मजदूरों को सबसे  ज़्यादा परेशानी हो रही है…

सीपी ने कहा कि सरकार को अपने स्तर से लोगों को बालू देना चाहिये ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके… बीजेपी नेता ने दोनों नीतियों के बारे में कहा की नीतीश सरकार को इसके प्रावधानों पर विचार करना चाहिये.

 

Comments are closed.