बिहटा: बाइकर्स गैंग ने मचाया उत्पात,दिनदहाड़े बाजार की फायरिंग और हंगामा,पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार
पटना Live डेस्क. पटना जिले में एक बार फिर बाइकर्स गैंग का उत्पात देखने को मिला है. इस गैंग के सदस्यों ने बिहटा बाजार में दिनदहाड़े हवाई फायरिंग कर पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की. महाकाल नाम के बाइकर्स गैंग के समूह ने पटना से सटे बिहटा में जमकर उत्पात मचाया. बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्जनों बाइक पर सवार 50 की संख्या में आए गैंग के सदस्यों ने बिहटा बाजार में दिनदहाड़े न केवल अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी बल्कि हंगामा भी किया. बाजार में व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने के लिए गैंग के सदस्यों नें करीब 10 राउंड फायरिंग की.
अचानक गोली चलता देख बिहटा बाजार में भगदड़ मच गयी. फायरिंग की सूचना जैसे ही बिहटा पुलिस को मिली पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मौके से 3.2 बोर का दो खाली खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल बाजार में दहशत का माहौल है. महाकाल बाईकर्स गैंग पहले भी बिहटा में दहशत फैला चुका है.
Comments are closed.