बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में कोरोना की वैक्सीन लेने पर मिलेगी बाइक,स्‍कूटी,स्‍मार्टफोन और भी बहुत, जानें कैसे मिलेगा लाभ

234

पटना Live डेस्क। बिहार में कोरोना वैक्‍सीन लेने के साथ ही अब आप बाइक, स्‍कूटी, स्‍मार्टफोन और प्रेशर कूकर तक जीत सकते हैं। राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है। पटना में जो लोग कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं ऐसे लोगों को जिला प्रशासन बाइक, स्‍कूटी, स्‍मार्टफोन और प्रेशर कूकर गिफ्ट के तौर पर देगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति को तेज करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने लकी ड्रा आयोजित कर रहा है।
इस लकी ड्रा में वहीं लोग शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच कोविड-19 की दूसरी डोज ले लिया हो। इस लक्की ड्रा का परिणाम 28 नवंबर 2021 को घोषित किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को पटना जिला प्रशासन की ओर से पहले पुरस्कार के तौर पर बजाज पल्सर बाइक, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 32 इंच का एलइडी टीवी जबकि तृतीय पुरस्कार के रूप में एंड्रायड मोबाइल फोन दिया जाएगा। वहीं सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर मिलेगा। पटना के डीएम डा। चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिसने अभी तक दूसरा डोज नहीं लिया है वे जल्द अपने निकटतम केंद्र पर जाकर टीका ले और लकी ड्रा का योग्य प्रतिभागी बनकर लाभ उठाए।
बता दें कि पटना में जिन लोगों ने कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके हैं वो कोविन/आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। लकी ड्रा का लाभ लेने के लिए प्रतिभागी को 26 नवंबर 2021 से पहले कोविड-19 का दूसरा टीका अवश्य लेना होगा। वहीं प्रतिभागी को 8 नवंबर 2021 तक 18 वर्ष का होना चाहिए। इसके बाद अधिकृत कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के माध्यम से लकी ड्रॉ के लिए अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/ आधार /पैन/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से किसी एक की कॉपी देनी होगी। इस तरह राजधानी पटना में कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल किया है।

Comments are closed.