बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग -(Exclusive)एसटीएफ की जबरदस्त कामयाबी 20 से ज्यादा हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुख्यात साइको सुपारी किलर को ताबड़तोड़ फायरिंग के बावजूद दबोचा, माँ और साथी भी गिरफ्तार

371

पटना Live डेस्क। आईजी ऑपरेशंस कुंदन कृष्णन के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सूबे के कुख्यात और दुर्दान्त अपराधियों के खिलाफ सफल मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसटीएफ ने 20 से भी ज्यादा हत्याकांड को अंजाम देकर बिहार पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके पूर्व एमएलसी के कुख्यात साइको सुपारी किलर बेटे अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अमित को मय हथियार गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के इस ऑपरेशन के दौरान कुख्यात सुपारी किलर अविनाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन जांबाज एसटीएफ के दस्ते ने न केवल अविनाश को धर दबोचा बल्कि राजधानी पटना और वैशाली में उन 6 लोगो की जान बचा ली जिनको मारने की सुपारी इस कुख्यात ने ले रखी थी।     बिहार का माेस्ट वांटेड साइको सीरियल किलर अविनाश श्रीवास्तव उर्फ़ अमित कुमार को हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित दाऊद नगर से पकड़े गए अविनाश श्रीवास्‍तव की।एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने संयुक्‍त छापेमारी कर उसे उसके साथी सतीश राय के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी मां कंचन देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को अविनाश की तलाश पिछले सप्ताह सेवा-निवृत्‍त शिक्षक सहदेव राय की हत्या सहित कई अन्‍य मामलों में थी।उल्लेखनीय है कि पिछले साल वर्ष 2026 में 25 जुलाई को अविनाश एक बैंक का शटर काटते हुए पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया था। तब पुलिस को पता चला था कि वह एक साइको सीरियल किलर है। उसने तबतक 17 हत्‍याएं की थीं। लेकिन गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही अविनाश वैशाली पुलिस को चकमा देकर फरार हों गया था। बीते दिनों अविनाश की गिरफ्तारी के पहले एसटीएफ को पहले से यह जानकारी थी कि अविनाश ने कुल 6 लोगों की सुपारी ली है। जिन 6 लोगो की हत्या की सुपारी इस साइको किलर ने ली थी उनमे 3 हाजीपुर और 3 राजधानी पटना के थे। वह एक एक कर सभी 6 की हत्या करने वाला था। उसके पूरे प्लान पर एसटीएफ की नजर थी। लेकिन,वह शिक्षक की हत्या करने में सफल रहा,एसटीएफ के अनुसार बिदुपुर में अविनाश के छिपे रहने की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने वैशाली पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ लिया।

Comments are closed.