बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-बिहार सरकार का बड़ा फैसला राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में फेल हुए सभी परीक्षार्थी पास

639

पटना Live डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID 19) के कारण 01 जून को CBSE 12वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।इसके बाद,अधिकतर राज्यों ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया था। इस को देखते हुए तमाम राज्यों ने भी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इसी पैटर्न के तहत कोरोना संकट के दौर में बिहार मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इन परीक्षाओं में फेल हुए परीक्षार्थियों को पास कर देने की घोषणा की है। शुक्रवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार इस बार कोरोना संकट की वजह से पूरक परीक्षाओं का आयोजन कराने की स्थिति में नहीं है। इसलिए फेल हुए छात्र- छात्राओं को ग्रेस अंक देकर पास कर देने का फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में फेल हुए छात्र छात्राओं के लिए पूरक परीक्षाओं का आयोजन होना था। लेकिन कोरोना की वजह से अगले दो-तीन महीने तक इन परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। अगर दो-तीन महीने बाद पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया भी जाता है तो परीक्षा परिणाम का प्रकाशन अक्टूबर-नवंबर से पहले संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को इन परीक्षाओं में पास होने का लाभ नहीं मिल पाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में एक या दो विषयों में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को ग्रेस के अतिरिक्त नंबर देकर पास करने की समिति के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अतिरिक्त ग्रेस नंबर से पास हुए परीक्षार्थियों का परिणाम तैयार कर लिया गया है जो समिति की वेबसाइट results.biharboardonline.com पर कल यानी 19 जून को शाम 5:00 बजे से उपलब्ध रहेगा जहां मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहने वाले परीक्षार्थी अपना रोल नंबर एवं रोल कोड डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

सनद रहे कि इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में बिहार में 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थियों में से 10 लाख 48 हजार 846 अर्थात 78.26% परीक्षार्थी पास हुए थे। इनमें एक अथवा दो विषयों में फेल होने वाले 97474 परीक्षार्थी थे, जिन्हें अब पास कर दिया गया है। इनमें कला संकाय में फेल होने वाले 53939, वाणिज्य में फेल होने वाले 1814 तथा विज्ञान विषय में फेल होने वाले 41691 परीक्षार्थी शामिल हैं। वोकेशनल विषय में अनुत्तीर्ण रहने वाले 30 विद्यार्थियों को भी पास कर दिया गया है। इस प्रकार राज्य में इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या अब 1146320 हो गई है जो कुल परीक्षार्थियों का 85.53% है।

Comments are closed.