बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार वालों को कल मिलेगा बड़ा तोहफा, पटना-दिल्ली के बीच चलेगी तेजस एक्स्प्रेस

266

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कल यानी कि 1 सितंबर से पटना और दिल्ली के बीच का सफर और आसान हो जाएगा। कल से भारतीय रेल द्वारा तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन को कल से पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के समय पर ही चलाया जाएगा।

बता दें कि तेजस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन पूर्व मध्य रेल के ट्रैक की स्थिति को देखते हुए इसे अभी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलाया जाएगा। जब 160 की स्पीड के लिए ट्रैक को मरम्मत कर लिया जाएगा और इसे चालू कर दिया जाएगा, तब यात्री दिल्ली और पटना की दूरी महज 7 से 8 घंटे में तय कर पाएंगे। बुधवार से तेजस एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम 7:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी तेजस ऑटोमेटिक रेक इंडोर प्रणाली से युक्त है। इसके तहत सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे और सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। यात्री सुरक्षा और संरक्षक के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी ट्रेन में लगाए गए हैं। ट्रेन की बोगियों के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं, जिस पर आने वाले स्टेशन की जानकारी दिखती रहेगी। ऑडियो के लिए साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है, जिससे लोग सुन सकेंगे कि आने वाला स्टेशन कौन सा है। ट्रेन के अंदर फायर सेफ्टी के लिए फायर स्टिंग्यूशर लगाया गया है। हर बोगी में अलार्म भी लगाया गया है, जिससे कि रेल यात्री बोगी में सिगरेट नहीं पी सकते हैं। बैठने वाले यात्री मुफ्त में वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। कोच में चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीन भी लगी है। हालांकि कोरोना के चलते अभी यह बंद रहेंगे।

 

 

 

Comments are closed.