बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राज्य पर मेहरबान केंद्र सरकार,जल्द ही मिल सकता है 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज

150

पटना Live डेस्क. राज्य में जेडीयू और बीजेपी की सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार राज्य पर मेहरबान दिख रही ही है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार जल्दी ही राज्य सरकार के लिए 1.25 लाख करोड़ का पैकेज जारी कर सकती है. इस पैकेज की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद ये स्पेशल पैकेज की घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई थी. जैसे ही नीतीश कुमार ने राज्य में महागठबंधन सरकार से अलग होकर बीजेपी के साथ सत्ता कायम की उसी दिन से केंद्र से स्पेशल पैकेज मिलने की संभावना ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया. फिलहाल बिहार भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है लाखों लोगों को अपने घर को छोड़कर पलायन पर मजबूर होना पड़ रहा है और फसलों के साथ जान-माल का भी व्यापक नुकसान हुआ है. पिछले दिनों नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात भी इसी सिलसिले में हुई थी.

अब एक खास बातचीत में इस मुद्दे पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने यूपीए सरकार से भी स्पेशल पैकेज की मांग की थी. त्यागी ने कहा कि नीतीश, मोदी ने जो वादे किए थे उस पर अमल होने जा रहा है. इसके साथ ही केसी त्यागी ने एलान किया कि जेडीयू एनडीए में शामिल होगी.

 

 

 

Comments are closed.