बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य सरकार कर सकती है वैट दरों में कमी,डिप्टी सीएम ने दिए संकेत,वाहन चलाने वालों को मिलेगी राहत

171

पटना Live डेस्क. राज्य सरकार वाहन चलाने वालों को राहत दे सकती है…सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के वैट दरों में कमी कर सकती है…हालांकि यह दर कितनी कम की जाएगी इसकी जानकारी अभी नहीं है…डिप्टी सीएम सह वित्त एवें वाणिज्य कर मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बात के संकेत दिए हैं…पर्यावरण एवं वन विभाग के कार्यक्रम से लौटने के दौरान उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि… उन्हें समाचार माध्यमों से केंद्र सरकार के प्रस्ताव की जानकारी मिली है… उसमें केंद्र द्वारा राज्यों को पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने को कहा गया है… राज्य सरकार इस पर सकारात्मक विचार करेगी… पत्रकारों ने जब पूछा कि कितनी कमी हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि यह कहना अभी संभव नहीं है… केंद्र सरकार की ओर से इस बाबत क्या पत्र आएगा, उसे देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है…

वहीं, सीबीआई में लालू प्रसाद की हाजिरी पर कहा कि अगर वे हाजिर नहीं होते तो गिरफ्तार होते.. पेश होकर अच्छा किया.. वैसे उनके पास जवाब नहीं है.. लालू-तेजस्वी के पास अगर जवाब होता तो राजद सरकार में होता.. जवाब नहीं देने के कारण ही सरकार से बाहर हुए… अच्छा होगा कि प्रेमचंद गुप्ता से मिली जमीन पर मॉल बना रहे तेजस्वी बिहार सरकार को अनाथालय बनाने के लिए उसे दान कर दें… इससे उनकी मुश्किल कम हो सकती है…

 

 

 

Comments are closed.